आईटीबीपी के जवान सांची विश्वविद्यालय में पढ़ेंगे चीनी भाषा

आईटीबीपी के जवान सांची विश्वविद्यालय में पढ़ेंगे चीनी भाषा
भोपाल। सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP, इंडो टिब्बटन बॉर्डर पुलिस) के अधिकारी और जवान चीनी भाषा सीखने आएंगे। सांची विश्वविद्यालय में जुलाई से शुरु हो रहे चीनी भाषा पाठ्यक्रम के लिए आईटीबीपी ने चार अधिकारियों को नामांकित किया है। इनमें तीन इंस्पेक्टर रैंक और एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी हैं।
चीनी भाषा के साथ-साथ वहां की संस्कृति और लोक व्यवहार पर आधारित प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम में रुचि दिखाते हुए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के मुख्यालय से 4 अधिकारियों के नामांकन का अनुरोध सांची विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ है। 18वीं बटालियन, 48वीं बटालियन और 49वीं बटालियन के ये अधिकारी अगले एक वर्ष तक विश्वविद्यालय में रहकर चीनी भाषा सीखेंगे। इस प्रकार विश्वविद्यालय सामरिक रुप से अहम चीनी भाषा के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल भारत-चीन सीमा की रक्षा का जिम्मा निभाता है। आईटीबीपी के जवान देश की उत्तरी सीमा पर लद्दाख के काराकोरम दर्रे से अरुणाचल प्रदेश के जाछेप-ला दर्रे तक विभिन्न चौकियों और सीमाओं पर तैनात होते हैं। यह दूरी तकरीबन 3488 किलोमीटर होती है और बेहद विपरीत परिस्थितियों में यह जवान देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं। चीन की सीमा से लगे गांवों में बोली जाने वाली भाषा का ज्ञान इनके लिए बेहद सहायक साबित होता है।
सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय द्वारा प्रारंभ किए जा रहे इस चीनी भाषा पाठ्यक्रम में अब तक 24 व्यक्तियों ने आवेदन किए हैं जो बढ़कर 35 पार कर सकती है। इस पाठ्यक्रम में कुल 20 सीटें हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है। चीनी भाषा पाठ्यक्रम के दो सेमेस्टर वाले कोर्स के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रति सेमिस्टर फीस 2000 रखी गई है।
इस चीनी भाषा पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय ने किसी प्रकार की कोई लिखित परीक्षा नहीं रखी है। आवेदक को मात्र इंटरव्यू में सम्मिलित होना होगा। पिछले दो दशकों में जिस प्रकार से चीन पूरे विश्व में व्यापार का केंद्र बनकर उभरा है और भारत से कारोबार में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है उसे देखते हुए चीन जाने वाले और वहां से व्यापार करने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। चीनी भाषा की जानकारी के साथ दुभाषिया (ट्रांसलेटर), दूतावासों एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में व्यापार के अच्छे अवसर है।
सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय द्वारा चीनी भाषा पाठ्यक्रम के अतिरिक्त इस अकादमिक सत्र से एम.ए, एम.एससी, एम.फिल तथा पी.एच.डी पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 18 जून को लिखित परीक्षा एवं 27 एवं 28 जून, 2016 को साक्षात्कार हो चुके हैं। चयन प्रक्रिया के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की प्रथम वरीयता सूची (मेरिट लिस्ट) 30 जून को जारी की जाएगी। दो अन्य मेरिट लिस्ट 06 जुलाई और 12 जुलाई को जारी होगी। प्रवेश 15 जुलाई से प्रारंभ हो जाएंगे। सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हो जाएगा।
