राशि परिवर्तन कर बुध पहुंचे मिथुन राशि में
राशि परिवर्तन कर बुध पहुंचे मिथुन राशि में
खुशहाली लाएगा यह योग
ग्वालियर। आषाढ़ कृष्ण पक्ष सूर्य व आद्र नक्षत्र में सोमवार को प्रात: 8 बजकर 6 मिनट पर बुध ने वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर लिया। बुध के राशि परिवर्तन से लोगों के जीवन में बड़े बदलाव होंगे। जिनका सीधा असर प्रॉपर्टी, निवेश और इनकम पर होगा। ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी ने बताया कि पहले से ही मिथुन राशि में विराजे सूर्य और शुक्र से युति बन गई है। सूर्य आत्मा का कारक है, वहीं शुक्र वर्ष का राजा है। बुध युवराज मंत्री वर्ष का होने से प्रजा में खुशहाली बढ़ेगी, व्यापार में वृद्धि होगी तथा बारिश के योग जारी रहकर उत्तर भारत में अच्छी बारिश होने की संभावना रहेगी। श्री सोनी ने बताया कि बुधाति योग तथा सूर्य बुध और शुक्र के मिलन से त्रियोग बन रहा है।
इस प्रकार रहेंगे त्रियोग
-सूर्य मिथुन राशि में 16 जुलाई तक रहेगा
-बुध मिथुन राशि में 11 जुलाई तक रहेगा
-शुक्र मिथुन राशि में 14 जुलाई तक रहेगा।
यह रहेगा राशि पर प्रभाव
-मेष-कार्य में सफलता
-वृषभ-धन लाभ
-मिथुन-भूमि लाभ
-कर्क-मित्रों का सहयोग
-सिंह-शुभ समाचार
-कन्या-पदोन्नति की संभावना
-तुला-सम्मान मिलेगा
-वृश्चिक-व्यर्थ का परपंच
-धनु-वाहन सुख
-मकर-यात्रा का लाभ
-कुंभ-व्यर्थ का विवाद
-मीन-नया अनुभव, शुभ समाचार