देश के 145 और गांवों का हुआ विद्युतीकरण

देश के 145 और गांवों का हुआ विद्युतीकरण

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री द्वारा शुरु की गई दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) के तहत पिछले एक सप्ताह के दौरान देश के 145 गांवों का विद्युतीकरण किया गया।

विद्युत मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि 20 जून से 26 जून की अवधि के दौरान विद्युतीकृत किए गए गांवों में असम के 67 गांव, झारखंड के 16 गांव, मेघालय के 29 गांव, राजस्थान के आठ गांव, ओड़िशा के 11 गांव, मध्य प्रदेश के तीन गांव, बिहार के आठ गांव, छत्तीसगढ़ के दो गांव और उत्तर प्रदेश का एक घांव शामिल है।

मंत्रालय देश के हर गांव तक चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।

केंद्र सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीडीयूजीजेवाई) शुरू की है। योजना का लक्ष्य देश के हर गांव का विद्युतीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली वितरण की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

Next Story