ब्रेक्जिट से आईएस खुश, यूरोप में हमले की धमकी दी

ब्रेक्जिट से आईएस खुश, यूरोप में हमले की धमकी दी
लंदन। ब्रिटिश नागरिकों द्वारा जनमत संग्रह के माध्यम से यूरोपियन यूनियन से हटने की इच्छा जताए जाने और ब्रिटेन के ईयू से हटने पर यूरोपीय देशों पर पडऩे वाले संभावित आर्थिक दुष्प्रभावों पर आतंकवादी संगठन आईएस ने खुशी जाहिर की है। संगठन ने यूरोप को नुकसान पहँुचाने के लिए बर्लिन और ब्रुसेल्स में हमले करने की धमकी भी दी है।
ब्रिटिश समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार में आतंकवादियों के संचार स्रोत जिहादी टेलीग्राम पर प्रसारित संदेशों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि जिहादी टेलीग्राम ने जनमत संग्रह के नतीजे आने के बाद ईयू में पैदा होने वाली आर्थिक अस्थिरता की प्रशंसा की है। इसके साथ ही आईएस ने अपने समर्थकों से यूरोप में हमले की अपील भी की है। ब्रिटेन ने 43 साल बाद हुए ऐतिहासिक जनमत संग्रह में यूरोपीय संघ को छोडऩे के लिए वोट दिया। 52 फीसदी लोगों ने यूरोपीय संघ को छोडऩे के हक में वोट दिया। जनमत संग्रह में ब्रिटेन के कुल मतदाताओं में से 72 फीसदी लोगों ने मतदान किया था।
इधर, आईएस की धमकी के बाद ब्रिटेन की सेना के प्रमुखों ने चेतावनी दी है कि यूरोप भर में हॉलीडे रिसॉट्र्स को आईएसआईएस जैसे आतंकी समूहों से गंभीर और सीधा खतरा है। ब्रिटिश विदेश कार्यालय के हवाले से कहा गया है कि ऐसे समूह या लोग ब्रिटेन के हितों और ब्रिटिश नागरिकों को नुकसान पहँुचा सकते हैं, जो इराक और सीरिया युद्ध से प्रभावित हैं। गौरतलब है कि इसी सप्ताह यूरो 2016 फुटबाल टूर्नामेंट के दौरान एक संभावित आतंकी हमले को पुलिस ने टाल दिया है।