नंगे पैर चलने से दूर होगा कमरदर्द  

नंगे पैर चलने से दूर होगा कमरदर्द  
X

नंगे पैर चलने से दूर होगा कमरदर्द

सुबह के समय दूब की घास पर नंगे पैर चलने से आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है। लेकिन नंगे पैर चलने से कमर व पैरों का दर्द दूर होता है, यह भी सामने आया है। असल में, नंगे पैर जमीन पर चलने से आपका खड़े होना का पॉजिशन सही होगा क्योंकि जमीन पर पैर रखते ही दिमाग सक्रिय हो जाता है और सही से चलना शुरु कर देते हैं। इससे कमर के बहुत सारे दर्द भी सही होते हैं। पैरों के दर्द को दूर करना है तो रोज थोड़ा समय नंगे पैर चलें....

एक बार आप शुरु कर देंगे तो नंगे पैर चलना तो हो सकता है कि शुरुआत में पैरों मे दर्द रहे लेकिन कुछ समय बाद अपने आप सही हो जाएगा। नंगे पैर चलने से पैरों में खून का दौरा बढ़ जाता है जिससे पैर के निचले भाग में मजबूत होंगे। जैसे-जैसे आप चलना शुरु करेंगे वैसे ही पैरों के सभी पुराने दर्द खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा पैर मुलायम भी होते हैं।

लंबे समय से जूते पहनने की वजह से पैर सख्त हो जाते हैं। दोबारा जमीन पर नंगे पैर चलेंगे तो पैर वापस मुलायम हो जाएंगे। ये तनाव को भी कम करता है। जब आप नंगे पैर घास पर चलते हैं तो इससे दिमाग शांत होता है और तनाव दूर होता है।

Next Story