Home > Archived > रघुराम राजन के पद छोड़ने की खबर से सुस्त हुआ शेयर बाजार

रघुराम राजन के पद छोड़ने की खबर से सुस्त हुआ शेयर बाजार

रघुराम राजन के पद छोड़ने की खबर से सुस्त हुआ शेयर बाजार
X

रघुराम राजन के पद छोड़ने की खबर से सुस्त हुआ शेयर बाजार

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के पद छोड़ने की खबर आने के बाद भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 80.64 अंकों की गिरावट के साथ 26,545.27 पर और निफ्टी 33.50 अंकों की सुस्ती के साथ 8,136.70 पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 128.8 अंकों की गिरावट के साथ 26,497.11 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का पचास शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 54.45 अंकों की गिरावट के साथ 8,115.75 पर खुला।

रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन ने रविवार को सबको हैरान करते हुए घोषणा की थी कि उनकी दूसरा कार्यकाल लेने में रुचि नहीं है। इस तरह की खबर के बाद सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट के आसार थे। इसे अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अपशकुन बताया है।

गत शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रुख देखने को मिला था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 115.33 अंकों की तेजी के साथ 26,640.79 पर और निफ्टी 27.45 अंकों की तेजी के साथ 8,168.20 पर कारोबार करते दिखाई दिए।

Updated : 20 Jun 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top