जमीन घोटाले खड़से पर लटकी तलवार, जा सकती है कुर्सी

जमीन घोटाले खड़से पर लटकी तलवार, जा सकती है कुर्सी
X

जमीन घोटाले खड़से पर लटकी तलवार, जा सकती है कुर्सी

मुंबई। महाराष्‍ट्र के राजस्‍व मंत्री एकनाथ खड़से की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से कनेक्शन के आरोप झेलने के बाद अब उन पर एक जमीन की खरीदी में घोटाले का आरोप लगा है। इसके बाद अब उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है।

खबर है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री फडणवीस से खड़से को लेकर रिपोर्ट मांगी है वहीं मंत्री जी खुद अपनी सफाई देने के लिए दिल्ली जा सकते हैं। खड़से पर आरोप है कि उन्‍होंने पुणे में अपनी पत्नी मंदाकिनी और दामाद गिरीश के नाम पर जमीन खरीदी थी जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपए है। खड़से ने यह डील पद का दुरुपयोग करते हुए खरीदी है।

खरीदी के बाद खड़से ने इस जमीन के लिए 1.37 करोड़ी की स्टाम्प ड्यटी चुकाई जो वास्तविक ड्यूटी से कहीं ज्यादा है। विवादों से घिरे खड़से के लिए जहां आप और कांग्रेस लगातार समस्‍या खड़ी कर रही है वहीं अब पार्टी के अंदर से भी उनके विरोध में स्‍वर उठने लगे हैं। इस बीच सूचना है कि पूरे मामले पर आलाकमान से बात करने के लिए मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दिल्‍ली जा सकते हैं।

Next Story