ब्रिटेन में आगे भी सरकार का नैतृत्व करेंगे कैमरन

ब्रिटेन में आगे भी सरकार का नैतृत्व करेंगे कैमरन
लंदन। यूरोपीय संघ (ईयू) से अलग होने का मुद्दा इन दिनों तेजी से ब्रिटेन में छाया हुआ है। इस पर यहां के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने अपनी हालिया प्रतिक्रिया में कहा है कि यूरोपीय संघ से अलग होने को लेकर 23 जून को होने वाले जनमत संग्रह का जो परिणाम आए, वे इसी प्रकार आगे भी सरकार का नेतृत्व करते रहेंगे।
कैमरन ने यह बाते अपने दिए एक साक्षात्कार में कही हैं। उन्होंने कहा कि इस मसले पर जनमत संग्रह जरूरी हो गया था, जिसमें कि मतदाता इस बात का स्वत: फैसला कर सकें कि ब्रिटेन को यूरोपीय संघ में रहना चाहिए अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि साल 2015 में हुए आम चुनाव में जीतने पर उन्होंने ब्रिटेन को यूरोपीय संघ के साथ रखने का वादा किया था। लेकिन जनता का अपना मत है, कुछ लोग आज इस निर्णय के पक्ष में हैं और कुछ नहीं चाहते कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ में रहे।
कैमरन के अनुसार यह जनमत संग्रह का परिणाम उनके राजनीति के सफर को किसी रूप में बाधित नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश जनता की ओर से कंजर्वेटिव पार्टी को सरकार चलाने के लिए स्पष्ट जनादेश मिला है।
उल्लेखनीय है कि इस मुद्दे को लेकर उत्तरी ब्रिटेन में महिला सांसद कॉक्स की हत्या तक कर दी गई। 41 वर्षीय सांसद जो कॉक्स लेबर पार्टी की सांसद थीं। वह लगातार ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन में बने रहने का समर्थन कर रही थीं। लीड्स के निकट ब्रिस्टल में जब वह संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलने की तैयारी कर रही थीं उस दौरान उनपर हमला हुआ। जिसके बाद ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से बाहर जाने के लिए हो रहे अभियान को रद्द कर दिया गया था। इस हमले के बाद ब्रिटिश करेंसी पौंड स्टर्लिंग में डॉलर के मुक़ाबले तेजी देखी गई, इसकी वजह से स्थितियों में अचानक बदलाव आ गया है और यूरोपियन यूनियन से बाहर जाने की हिमायत करने वाले दौड़ में पिछड़ गए हैं।