प्रधानमंत्री मोदी ने की भारतीय हॉकी टीम की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने की भारतीय हॉकी टीम की तारीफ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी ने शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने वाली भारतीय हॉकी टीम की तारीफ की।
मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हॉकी टीम के लिए बधाई संदेश में लिखा, चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए भारतीय हॉकी टीम को बधाई। उन्होंने बेहतरीन प्रयास किया और हमें उन पर गर्व है। शूटआउट के दौरान हरमनप्रीत ही गोल कर पाए लेकिन एस के उथप्पा, एस वी सुनील और सुरेंद्र कुमार मौका बनाने से चूक गए।
भारतीय हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में अपना अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतने से चूक गई और पेनल्टी शूटआउट में 1-3 से मैच और स्वर्ण पदक जीतने से वंचित रह गई। फाइनल मुकाबला खेलने के कारण भारतीय हॉकी टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा लेकिन उन्होंने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।