इस टायर की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

इस टायर की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
X

इस टायर की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश


संयुक्त अरब अमीरात में कार के टायरों का एक सेट 4,00,00,000 रुपये में बेचा गया है। यह दुनिया में अब तक सबसे महंगे कार के टायरों का सेट है। इन चार टायरों पर 24 कैरट का सोना और हीरे जड़े गए हैं।

इन्हें गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में सबसे महंगे टायर सेट के रूप में दर्ज किया गया है। इन टायरों को अनिवासी भारतीय के स्वामित्व वाली एक कंपनी ने बनाया है। दुबई की जेड टायर्स ने इस तरह के टायरों वाले पहले सेट को विकसित किया था। अपनी वेबसाइट पर कंपनी ने कहा कि टायरों की सजावट दुनिया के बेहतरीन ज्वेलरियों ने की थी। यह दावा किया गया कि इस टायर सेट को गिनीज रिकार्ड्स में शामिल किया गया है।

इन्हें दुबई के ट्रेड फेयर में 4.01 करोड़ रुपए में बेचा गया। कंपनी इस धनराशि को जेनिसेस फाउंडेशन को दान करेग फाउंडेशन के संस्थापक और जेड टायर्स के मालिक ने कहा, रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए जेड टायर्स चार करोड़ रुपए दान करेगी। यह फाउंडेशन दुनियाभर में शिक्षा की बेहतरी पर केंद्रित है।

Next Story