राष्ट्रपति मुख़र्जी ने ऑर्लैंडो में हुए आतंकी हमले पर जताया दुःख
X
राष्ट्रपति मुख़र्जी ने ऑर्लैंडो में हुए आतंकी हमले पर जताया दुःख
नई दिल्ली| राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने अमेरिका के शहर ऑर्लैंडो में हुए निर्दोष नागरिकों पर घातक हमले पर दुःख जताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं विश्व के लिए एक गंभीर चेतावनी हैI उन्होंने कहा कि आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों या उन्हें पनाह देने वालों के खिलाफ तत्काल व्यापक क़दम उठाये जाने चाहिएI
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को भेजे अपने सन्देश में श्री मुख़र्जी ने कहा कि भारत किसी भी प्रकार के आतंकवाद की भर्तस्ना करता है और विश्वास रखता है कि ऐसी हिंसक अमानवीय घटनाओं का कोई औचित्य नहीं हो सकताI
राष्ट्रपति मुख़र्जी, जो इस समय अफ़्रीकी देशों के दौरे पर हैं, ने अपने सन्देश में कहा कि वह अत्यन्त दुखी हुए जब उन्हें ऑर्लैंडो में निर्दोष नागरिकों पर हुए हमले की जानकारी मिलीI उन्होंने कहा कि भारत की जनता अमेरिका के लोगों के साथ इस दुःख की घडी में साथ हैंI ऑर्लैंडो में रविवार को एक नाईट क्लब पर आतंकी हमले में लगभग 50 निर्दोष व्यक्तियों के मारे जाने का समाचार हैI