आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू, रेल-हवाई सफर, बाहर का खाना जैसी कई सेवाएं हुई महंगी

आज से बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स लागू, रेल-हवाई सफर, बाहर का खाना जैसी कई सेवाएं हुई महंगी
नई दिल्ली| आम लोगों की जेबें बुधवार से और ढ़ीली हो जाएंगी। सर्विस टैक्स बढ़ने से लोगों के ऊपर महंगाई की एक और मार पड़ी है। बता दें कि कृषि कल्याण उपकर (केकेसी) के आज से लागू होने से कुल सर्विस टैक्स बढ़कर 15 फीसदी हो गया है, जोकि अभी तक 14.5 फीसदी था। केंद्रीय सरकार ने बजट के दौरान 0.50% कृषि कल्याण सेस लाने का एलान किया था।
सर्विस टैक्स बढ़ने से रेल यात्रा, हवाई यात्रा, बैंकिंग, होटल में खाना समेत सभी तरह की सेवाएं महंगी होने जा रही हैं। सर्विस टैक्स बढ़ने से मोबाइल, डीटीएच, बिजली, पानी आदि के यूटिलिटी बिल, रेस्टॉरेंट में खाना, रेल-हवाई टिकट, बैंकिंग, बीमा आदि सेवाएं महंगी हो जाएंगी। इंश्योरेंस, घर खरीदना, हेल्थ पॉलिसी, सिनेमा टिकट, बिजली, मोबाइल, हवाई यात्रा, माल ढुलाई, इवेंट, कैटरिंग, आईटी, जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
गौर हो कि वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से इस साल के बजट में घोषित किए गए कई प्रस्ताव बुधवार (एक जून) से प्रभावी हो जाएंगे, जिनमें सभी सेवाओं पर 0.5 प्रतिशत कृषि उपकर तथा घरेलू कालेधन का विवरण प्रस्तुत करने के चार महीने के अवसर की योजना शामिल हैं। इसके अलावा 6.0 प्रतिशत सामान्यीकरण शुल्क भी आज से प्रभाव में आएगा। यह सीमा पार होने वाले सभी डिजिटल सौदों पर लागू होगा। साथ ही पूर्व की तिथि से कर लगाये जाने की वजह से उत्पन्न मामलों के समाधान के लिये एक बारगी कर निपटान योजना भी आज से प्रभाव में आ जाएगी।
देश के भीतर कालाधन रखने वालों के लिये इसकी जानकारी देने और उस पर 45 प्रतिशत कर तथा जुर्माना चुकाकर पाक साफ होकर निकलने की योजना भी आज से शुरू हो रही है। इस योजना की मियाद चार महीने है। हालांकि जिन लोगों ने भ्रष्ट तरीके अपनाकर ऐसी धन, संपत्ति जुटाई है उन्हें इस खुलासा सुविधा का लाभ उठाने की अनुमति नहीं होगी। पिछले वर्ष सरकार ने इसी प्रकार की योजना विदेशों में कालाधन रखने वालों के लिये शुरू की थी। इसका मकसद लोगों को बेहिसाब संपत्ति के मामले में कर एवं जुर्माना अदा कर पाक-साफ होने का एक मौका देना था। सामान्यीकरण शुल्क या सामान्य बोलचाल में ‘गूगल टैक्स’ ऑनलाइन विज्ञापनों के संदर्भ में भुगतान पर लगेगा।