बिन ऑपरेशन लौट आई आँखों की रोशनी!

बिन ऑपरेशन लौट आई आँखों की रोशनी!
कहते है किस्मत जब इम्तिहान लेती है तो अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते है, लेकिन जब देती है टूट चुका इंसान भी फिर से गुलजार हो जाता है। ऐसा ही वाकया अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा में सामने आया है, जहां पर 70 वर्ष की एक महिला गत 20 साल से अंधी थीं, लेकिन बिना किसी ऑपरेशन के खुद-ब-खुद उनकी आंखों की रोशनी लौट आई।यह किसी चमत्कार से कम नहीं है।
दरअसल, हुआ यूं कि यह महिला एक दिन घर में अचानक ही गिर गईं और उनका सिर फर्श से टकरा गया। इसी के बाद उन्हें दिखाई देने लगा। न्यूरोसर्जन्स भी इस घटना को चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं। मेरी एन फ्रैंको का 1993 में एक कार एक्सिडेंट हो गया था जिसमें उनकी स्पाइन को चोट पहुंची थी।
इसके बाद धीरे-धीरे उनको दिखाई देना बंद हो गया था। मेरी ने बताया, मैं पूरी तरह अंधी हो चुकी थी और मुझे चारों तरफ सिर्फ अंधेरा दिखाई देता था। मैं अपने लिविंग रूम में थी, दरवाजे की तरफ बढ़ रही थी। मेरा पैर एक टाइल पर पड़ा और मैं फिसल गई। मेरा सिर दीवार से टकरा गया। मेरी के साथ यह वाकया अगस्त 2015 में हुआ था और गर्दन में चोट लगने की वजह से कुछ दिनों बाद उनका ऑपरेशन करना पड़ा। गर्दन के इस ऑपरेशन के बाद जब उन्होंने होश संभाला तो अप्रत्याशित तरीके से उनकी आंखों की रोशनी भी लौट चुकी थी।