Home > Archived > मंटोला में चप्पल के कारखाने में लगी आग

मंटोला में चप्पल के कारखाने में लगी आग

मंटोला में चप्पल के कारखाने में लगी आग

आगरा। मंटोला क्षेत्र में एक चप्पल के कारखाने में शाॅट सर्किट से आग लग गई। आग में चार दुपहिया वाहन सहित लाखों रुनये का माल जलकर राख हो गया। वहीं धूंऐ से एक बालिका बेहोश हो गई। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्षेत्र के महावीर नाले के पास हाजी मुस्तकीम का घर है। घर के अंदर ही लेडीज चप्पल बनाने का कारखाना है। घर सड़क से काफी अन्दर है, जिसके लिए संकरी गली जाती है। गली में वाहक भी बड़ी मुश्किल से जा पाती है। गुरूवार रात्रि करीब एक बजे शाॅट सर्किट से आग लग गई। आग सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। सुचना पर दमकलें और इलाका पुलिस मौके पर पहुंचे। गली संकरी होने से दमकलें घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकीं। पाइप डाला गया और आग बुझाने का काम प्रारम्भ किया। आग पर काबू पाने में दमकलों को चार घंटे का समय लग गया। इसमें क्षेत्रीय लोगों ने मदद की। उन्होंने सबमर्सिबलों से पानी डालकर आग पर काबू पाने में सहायता की, अन्यथा अन्य मकानों में भी आग फैस जाती। इधी टोरंट को सूचना देने के बाद भी विद्युत की सप्लाई बंद नहीं की गई। इससे क्षेत्रीय लोगों में टोरंट के प्रति आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि गनीमत रही कि किसी को करंट नहीं लगा, अन्यथा टोरंट ने सप्लाई बंद करके उनके लिए मौत के दरबाजे खोल दिए थे। लोगों ने समझा के साथ काम किया। हाजी मुस्तकीम ने बताया कि आग में दो एक्टिवा, एक बाइक और लाखों रुपये की चप्पलें जल गई हैं।

Updated : 6 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top