अब घर बैठे मंगवा सकते हैं गंगाजल

अब घर बैठे मंगवा सकते हैं गंगाजल
नई दिल्ली। अब आपको गंगाजल के लिए तीर्थस्थलों पर जाने की जरूरत नहीं, इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं। इसके लिए आपको गंगा जल ऑनलाइन बुक कराना होगा और डाक विभाग आपके घर पर गंगा जल पहुंचा देगा।
डिजिटल इंडिया पर बात करते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार अब हरिद्वार और ऋषिकेश से सीधे लोगों के घरों तक गंगाजल पहुंचाएगी। इस गंगाजल को ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। इसके लिए डाक विभाग की मदद ली जायेगी। हालांकि सरकार ने अभी तक इसकी कीमत और अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की हैं।
इस मौके पर उन्होंने डिजिटल इंडिया वैन को भी हरी झंडी दिखाई, जो देशभर में घूमकर योजनाओं का प्रचार करेगी। ई-संपर्क पोर्टलsampark.gov.in और उमंग ऐप को लॉन्च करने के मौके पर प्रसाद ने कहा कि यह लोगों और सरकार के बीच संवाद को बेहतर बनाएगा।
नेशनल मीडिया सेंटर में प्रसाद ने केंद्र सरकार की कई नई योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान के तहत अगले पांच सालों में भारत की अर्थव्यवस्था 10 खरब डॉलर की हो जाएगी।
