बिंद्रा, सलमान के बाद तेंदुलकर बने रियो ओलंपिक के गुडविल एम्बैसडर

बिंद्रा, सलमान के बाद तेंदुलकर बने रियो ओलंपिक के गुडविल एम्बैसडर
X

बिंद्रा, सलमान के बाद तेंदुलकर बने रियो ओलंपिक के गुडविल एम्बैसडर


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल का गुडविल एम्बैसडर बनने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) का प्रस्ताव मान लिया है। अब इस तरह से वो देश के एकमात्र ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट निशानेबाज अभिनव बिंद्रा, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ रियो ओलंपिक खेलों में भारतीय दल के गुडविल एम्बैसडर होंगे।


तेंदुलकर ने इसकी पुष्टि एक लेटर के जरिए दी। एएनआई ने इस लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लेटर में लिखा,

'मैंने 24 साल अपने खेल के जरिए देश को रिप्रेजेंट किया है। और अब भी ऑफ द फील्ड बल्लेबाजी कर रहा हूं।'

तेंदुलकर ने इसे अपने सम्मान की बात कहा है।

*****

Next Story