Home > Archived > यदि आपका बच्चा भी बिताता है स्मार्टफोन पर ज्यादा समय तो हो जाये सावधान

यदि आपका बच्चा भी बिताता है स्मार्टफोन पर ज्यादा समय तो हो जाये सावधान

यदि आपका बच्चा भी बिताता है स्मार्टफोन पर ज्यादा समय तो हो जाये सावधान
X

यदि आपका बच्चा भी बिताता है स्मार्टफोन पर ज्यादा समय तो हो जाये सावधान...


यदि आपका बच्चा स्मार्टफोन पर ज्यादा समय बिताता है तो आप सतर्क हो जाएगी। स्कूल में, घर में, कॉलेज में और राह चलते। एक तस्वीर आजकल जो नजर आती है। मोबाइल पर आंखें गडाए बच्चे और युवा व टकाटक टाइप करती उनकी उंगलियां..



सोशल दुनिया के गलियारे में सिमटता देश का ये वो भविष्य है, जिनमें कई इसके बाहर की दुनिया देख ही नहीं पाते। खासकर वॉट्स एप जैसी एप्लीकेशंस को लेकर बच्चों और युवाओं में एक सा जुनून देखने को मिलता है, जो अब उनके स्वास्थ्य को बिगाड़ सकता है।

कैडीक्रश,एंग्रीवर्ड, प्लेइंग कार्डस् जैसे गेम मोबाइल में आसानी से इंस्ट्रोल हो जो जाते है जो बच्चों के साथ-युवा भी रूचि के साथ घण्टों खेलते है। ऐसे में मोबाइल फोन आंखों के काफी नजदीक होता है। जिससे आंखों की गम्भीर समस्याएं भी हो सकती है।

इनका रखें ध्यान
- जहा तक हो सकते छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल नहीं देना चाहिए।
- यदि बच्चे को मोबाइल देना जरूरी ही हो जाए तो उसे कभी हाईटेक और उच्च तकनीक वाला मोबाइल ना दें।
- मोबाइल फोन के रेडिएशन से बच्चों को ज्यादा नुकसान होता है क्योंकि बच्चे इसके प्रति बड़ो की अपेक्षा अधिक संवेदनशील होते हैं।
- मोबाइल फोन बच्चों में मेमोरी लॉस और एल्जाइमर्स जैसी बीमारियों की संभावना को बढ़ाता है। - अगर आपका बच्चा फोन पर अधिक समय बिताता है तो उसे इससे होने वाले नुकसान के बारे में समझाएं।

Updated : 28 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top