पहले दिन ही ठंडा हो गया नौतपा

सुबह होते ही बरसे बदरा, 13.3 मि.मी. गिरा पानी
ग्वालियर। भीषण गर्मी के लिए कुख्यात रोहिणी नक्षण (नौतपा) इस बार पहले ही दिन ठंडा हो गया। नौतपा की शरुआत के साथ ही बुधवार को सुबह और शाम को जोरदार बारिश हो गई। इस दौरान शहर में 13.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। मौसम में आए इस परिवर्तन को मौसम विज्ञानी प्री-मानसून की गतिविधि बता रहे हैं।
ग्वालियर अंचल में नौतपा के दो दिन पूर्व से ही प्री-मानसून सक्रिय हो गया है। गुजरे सोमवार की शाम को आई धूल भरी आंधी के बाद मध्य रात्रि में 2.1 मि.मी. बारिश हुई थी। इसके बाद मंगलवार को आसमान साफ रहा, लेकिन बुधवार को सुबह लोगों की नींद खुली तो पूरा आसमान बादलों से लदा था और रिमझिम बारिश हो रही थी। आज सुबह दो किश्तों में 7.4 मि.मी. बारिश हुई। इसके बाद दिन चढऩे के साथ सूरज और बादलों में लुका-छिपी का दौर चलता रहा, लेकिन शाम होते ही एक बार फिर आसमान पर घने और काले बादलों का कब्जा हो गया और शाम छह बजे के बाद फिर से बारिश का क्रम शुरू हो गया, जो देर रात तक रुक-रुक कर जारी रहा। शाम छह से रात साढ़े आठ बजे तक 5.9 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार आज दिन भर में 13.3 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है।
भोपाल के मौसम विज्ञानी उमाशंकर चौकसे ने बताया कि ग्वालियर अंचल सहित लगभग समूचे मध्यप्रदेश में प्री-मानसून गतिविधि शुरू हो गई है। हालांकि अभी कोई सिस्टम मौजूद नहीं है। चूंकि इन दिनों हवाएं दक्षिण पश्चिम से आने से अरब सागर से नमी आ रही है, इसलिए बुधवार को ग्वालियर में बारिश हो गई। उन्होंने बताया कि अगले 24 घण्टे के दौरान भी मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में भी मौसम में इसी प्रकार के बादलाव देखने को मिल सकते हैं। कभी धूप निकलेगी, कभी बादल घुमड़ेंगे तो कभी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
गर्मी के तेवर ढीले, पारा 36.4 डिग्री पर ढेर
पिछले दो दिन पूर्व से मौसम में आए बदलाव के चलते गर्मी में काफी कमी आई है। बुधवार को सुबह व शाम को हुई बारिश और दिन भर बादल छाए रहने के कारण अधिकतम पारा गतरोज की तुलना में 4.3 डिग्री गिरावट के साथ 36.4 डिग्री पर ही ढेर हो गया, जो अपने औसत स्तर से 5.7 डिग्री कम है, लेकिन न्यूनतम पारा 5.1 डिग्री वृद्धि के साथ 27.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से महज 0.1 डिग्री अधिक है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 51 और शाम को भी 51 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 18 व 32 फीसदी अधिक है।
मौसम हुआ सुहाना
आसमान में छाए बादल और सुबह व शाम को हुई बारिश के फलस्वरूप बुधवार को दिन भर मौसम अनुकूल बना रहा। इसके चलते पिछले कई दिनों से वीरान पड़े शहर के पार्क और पर्यटन स्थल आज आबाद नजर आए। आज पर्यटन स्थलों और पार्कों में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सुहाने मौसम का आनंद उठाया।
सूर्य व शुक्र की युति ने कराई बारिश
ज्योतिर्विद पं. सुनील जोशी जुन्नरकर के अनुसार पिछले सालों की तुलना में इस बार रोहिणी नक्षण (नौतपा) के नौ दिन ज्यादा नहीं तपेंगे क्योंकि इस बार नौतपा में सूर्य और शुक्र दोनों ग्रह युति कर रहे हैं, जो बारिश का कारक हैं। इन्हीं दोनों ग्रहों की युति के कारण नौतपा के पहले दिन बारिश हो गई। उन्होंने बताया कि सूर्य और शुक्र की युति नौतपा के पूरे समय तक रहेगी, इसलिए नौ में से पांच दिन ही तपने के आसार हैैं। यहां बता दें कि राहिणी नक्षण के नौ दिनों में एक भी दिन बारिश होने से नौतपा को खंडित मान जाता है। ऐसी मान्यता है कि नौतपा खंडित होने से मानसून कमजोर रहता है और बारिश सामान्य से कम होती है, लेकिन मौसम विज्ञानी इस धारणा को गलत बता रहे हैं।