ये टिप्स बढ़ा देंगे आपके मोबाइल फोन की बैट्री की लाइफ

ये टिप्स बढ़ा देंगे आपके मोबाइल फोन की बैट्री की लाइफ

ये टिप्स बढ़ा देंगे आपके मोबाइल फोन की बैट्री की लाइफ


आज माबाइल फोन हर किसी के जीवन का हिस्सा बन गया है। अधिकतर लोग अपने ज्यादा से ज्यादा समय फोन पर बिताते हैं। इसलिए ऐसे में एक समस्या जिससे हर कोई परेशान रहता है। वह है फोन की चार्जिंग। फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से फोन की बैट्री जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे टिपस् बता रहे हैं जिनकी मदद से आपके फोन की बैट्री जल्दी डिस्चार्ज नहीं होगी साथ ही अपकी बैट्री की लाइफ को भी बढ़ा देगी आइए जानतें हैं...




1. अगर आपके मोबाइल की बैटरी बार-बार डिस्चार्ज हो जाती है, तो उसे हमेशा 100 प्रतिशत चार्ज मत कीजिए।

2. तकनीकी विशेषज्ञों ने दावा किया है कि मोबाइल चार्ज करते समय उसे सिर्फ 50 प्रतिशत चार्ज कीजिए।

3. चार्ज होने के बाद फोन को चार्जर से लगा छोड़ने पर बैटरी को वैसे ही नुकसान पहुंचता है जैसे अधिक तापमान से।

4. अधिक चार्ज करने या पूरी बैटरी खत्म होने पर उसे पूरी तरह चार्ज करने से फोन की बैटरी को नुकसान पहुंचता है।

Next Story