Home > Archived > जंगल और पानी बचाना हम सबका दायित्व: प्रधानमंत्री

जंगल और पानी बचाना हम सबका दायित्व: प्रधानमंत्री

जंगल और पानी बचाना हम सबका दायित्व: प्रधानमंत्री
X

जंगल और पानी बचाना हम सबका दायित्व: प्रधानमंत्री

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने 21वें रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में पर्यावरण संरक्षण का आवाहन किया और कहा कि जल व वनों की हिफाजत लोगों का दायित्व है। मोदी ने कहा, ‘‘आइये, हम पानी की प्रत्येक बूंद सहेजने का संकल्प लें। अगर पानी की एक बूंद भी बर्बाद हो, तो हमें इससे तकलीफ होनी चाहिए।’’

उन्होंने गुजरात, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तर प्रदेश व राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों का उदाहरण देते हुए कहा, ‘‘कई राज्यों ने सूखे से निपटने के लिए अद्भुत प्रयास किए हैं। यह पार्टी लाइन से हटकर है।’’

मोदी ने सूखे से निपटने के लिए ‘टपकन सिंचाई’ (ड्रिप इरिगेशन) तकनीक के उपयोग पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात व आंध्र प्रदेश ने सूखे को कम करने के लिए इस तकनीक का बखूबी उपयोग किया है। जन भागीदारी भी बहुत अहम है।’’

मोदी ने सूखाग्रस्त राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात के बारे में कहा, ‘‘मैंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को एक साथ बुलाने व एक बैठक करने की बजाय प्रत्येक से अलग-अलग मिलने का निर्णय लिया।’’ मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने तय किया है कि इस साल विश्व पर्यावरण दिवस (पांच जून) की थीम ‘वन्यजीवों की तस्करी के प्रति शून्य सहिष्णुता’ होगी।

उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ती जा रही है। मॉनसून के एक हफ्ते देर से आने की खबरों ने चिंता बढ़ा दी है। देश का बड़ा हिस्सा आग से जल रहा है। आमतौर पर यही बात होती है कि केंद्र से कितने पैसे मिले और उन्होंने कितने खर्च किए। मैंने नीति आयोग से कहा है कि बेस्ट प्रैक्टिसेस को कैसे प्रयोग में लाया जाए। इन सबमें जनभागीदारी सफलता का बड़ा कारण बनती है। पानी परमात्मा का प्रसाद है। एक बूंद भी बर्बाद नहीं होनी चाहिए।

Updated : 22 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top