..तो अगले स्टेशन पर मिलेगा मनपसंद भोजन

ग्वालियर में भी शुरू हुई ई-कैटरिंग सेवा
ग्वालियर| अब यदि किसी यात्री को ट्रेन में दिया जा रहा खाना पसंद नहीं आ रहा है तो उसे ई-कैटरिंग के जरिए अगले स्टेशन पर उसका मन पसंद भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। यात्रियों को रेलगाडिय़ों में भोजन के अच्छे विकल्प उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उनके लिए रेलवे ने यह विशेष व्यवस्था की है। इसी कड़ी में रेलवे ने 9 मई से ग्वालियर सहित 45 स्टेशनों पर यात्रियों के लिए ई-कैटरिंग की सुविधा शुरू कर दी है।
इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए यात्रियों को ट्रेन के दरवाजे या प्लेटफार्म तक आना पड़ता है। आईआरसीटीसी की ई-कैटरिंग सेवा के तहत वेब,फोन या एसएमएस के जरिए पहले से ऑर्डर करने वाले यात्री अगले स्टेशन पर अपनी पसंद का ब्रांडेड पैकेटबंद खाना ट्रेन के दरवाजे या प्लेटफार्म पर प्राप्त करने लगे हैं।
वेंडर को ट्रेन के अंदर जाने की अनुमति नहीं
रेलवे के बनाए नियमानुसार पैंट्री कार वाली ट्रेनों में बाहरी कैटरिंग कंपनियों के खाना देने वाले वेंडरों को ट्रेन के अंदर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसीलिए स्टेशन आने पर गाड़ी के रुकते ही यात्रियों को उसके गेट तक डिलीवरी लेने खुद ही पहुंचना होगा। वहीं यह सुविधा बिना पैंट्री कार वाली ट्रेनों में भी उपलब्ध है।
यात्रियों को अब विभिन्न गुणवत्ता के खाद्य उत्पाद मिलेंगे
रेलवे स्टेशन आधारित ई-कैटरिंग का उद्देश्य पैंट्री कार वाली ट्रेनों में भोजन की गुणवत्ता सुधारना भी है, क्योंकि जब खाने या व्यवहार से असंतुष्ट यात्री बाहर का खाना मंगवाएंगे, तो ट्रेन में केटरिंग का ठेका लेने वाले अपने भोजन और सेवा की गुणवत्ता पर ध्यान देने के लिए विवश होंगे।
मिलेगा 50 प्रतिशत कैश बैक
रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी ने अपनी ई-कैटरिंग सुविधा को लोकप्रिय बनाने के लिए आईआरसीटीसी की नई सुविधा के तहत यात्रियों के लिए अब न्यूनतम 300 रुपए के भोजन का प्री पेड ऑर्डर देने पर 50 प्रतिशत कैश बैक की सुविधा भी मिलेगी। कैश बैक की सुविधा सिर्फ आईआरसीटीसी के माध्यम से बुक किए गए खाने पर ही मिलेगी। यह सुविधा रेलवे ने लागू कर दी है।
ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर
भोजन का ऑर्डर आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर फूड ऑन ट्रैक मोबाइल ऐप पर देकर यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। अन्य किसी भी प्रकार से खाना बुक करने या खरीदने पर रेलवे यह सुविधा नहीं देगी।
ग्वालियर के इन होटलों में है ई-कैटरिंग की सुविधा
*कमसम होटल, रेलवे स्टेशन
*डोमीनोज पिज्जा, फूलबाग
*सेवन स्पाइस रेस्टोरेंट
*ब्रजवासी रेस्टोरेंट
*स्पाइसी ग्वालियर