Home > Archived > पौधों की मदद से होगा आपका स्मार्टफोन चार्ज

पौधों की मदद से होगा आपका स्मार्टफोन चार्ज

पौधों की मदद से होगा आपका स्मार्टफोन चार्ज
X

पौधों से होगा आपका स्मार्टफोन चार्ज

स्पेन के तीन लोगो ने मिलकर एक ऐसी बैटरी का निर्माण किया है जो फोन को चार्ज करती है और चार्ज करने के लिए पौधों की मदद ली जाती है। यह बैटरी पौधों द्वारा फोटोसिंथसिस के दौरान पैदा की गई ऊर्जा से चार्ज करती है। आगे इस बैटरी का अच्छे से इस्तेमाल किया जा सकता है यह सभी के लिए लाभकारी साबित होगी। प्राकृतिक तरीके से एनर्जी पाना बहुत अच्छा है।

इसे यूज करने के लिए पत्थर के एक छोटे टुकड़े में USB अडैप्टर डालकर उसे गमले में डाला गया है। इस पैनल को इंस्टॉल करने के बाद उस पर मिटटी डाल दीजिये और उसमे एक पौधा लगा दीजिए।

यह 3 से 40 वॉट तक बिजली पैदा कर सकता है। पाबलो ने अपनी बैटरी के लिए कहा है कि इसे वह क्राउडफंडिंग कैंपेन के लिए बेच सकती है। यह कहा गया है कि एक गार्डन की एनर्जी से एक घर की बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। भी इसे लगातार टेस्ट किया जा रहा है।

Updated : 2 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top