Home > Archived > दिमाग पर भारी न पड़ जाये आपकी नेल पॉलिश

दिमाग पर भारी न पड़ जाये आपकी नेल पॉलिश

दिमाग पर भारी न पड़ जाये आपकी नेल पॉलिश
X

दिमाग पर भारी न पड़ जाये आपकी नेल पॉलिश


दुनिया भर में प्रयोग किया जाने वाला यह पसंदीदा ब्यूटी प्रोडक्ट कई खतरनाक बीमारियां पैदा कर सकता है। गर आप इसकी शौकीन हैं तो आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है। नेल पॉलिश इस्तेमाल करने वाला या इसकी खुशबू सूंघने वाला कोई भी व्यक्ति कई बीमारियों का शिकार हो सकता है। नेल पॉलिश में टॉलीन नाम का एक केमिकल होता है जिसे सूंघने से सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं...



नेल पॉलिश में मौजूद टॉलीन से होने वाली बीमारियों में सबसे बड़ा खतरा दिमागी क्षति का रहता है। बहुत अधिक टॉलीन सूंघ लेने से दिमाग के सेल मर जाते हैं। टॉनील का इस्तेमाल दीवारों और गाड़ियों को रंगने वाले पेंट में भी किया जाता है।

यही कारण है कि दीवारें और गाड़ियां रंगते वक्त लोग मास्क पहनते हैं। हालांकि लोग नेल पॉलिश को इस खतरे से जोड़ कर नहीं देखते क्योंकि उन्हें वह हानिकारक न लग कर काफी आकर्षक लगता है। लेकिन नेल पॉलिश भी उसी पेंट जितनी हानिकारक है।

Updated : 18 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top