आधा दर्जन मोटर साइकिलें चोरी

आधा दर्जन मोटर साइकिलें चोरी
ग्वालियर। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रगति विहार कॉलोनी से अज्ञात चोर योगेश पुत्र चन्द्रप्रकाश भदौरिया की मोटर साइकिल क्रमांक यूपी 84 सी 0184 चोरी कर ले गया। इसी प्रकार थाटीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति विहार कॉलोनी से अज्ञात चोर अजीत पुत्र उमाचंद श्रीवास्तव निवासी गायत्री विहार दर्पण कॉलोनी की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एमपी 4237 चोरी कर ले गया।
थाटीपुर थाना क्षेत्र के ही 48बी दुष्यंत नगर से अज्ञात चोर योगेन्द्र पुत्र गजराज गुर्जर की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 30 एमएफ 7666 चोरी कर ले गया। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत बाल भवन पार्क से अज्ञात चोर धीरज पुत्र रमेश करारिया निवासी गंगा विहार कॉलोनी की एक्टिवा क्रमांक एमपी 07 एमएफ 4687 चोरी कर ले गया।
महाराज पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसएफ कॉलोनी से अज्ञात चोर भगवान दास पुत्र रघुवीर बघेल निवासी आदित्यपुरम की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एमएन 1021 चोरी कर ले गया। बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केन्द्रीय जेल के सामने से अज्ञात चोर हरेन्द्र पुत्र केशव सिंह घुरैया निवासी मुरार की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 07 एमके 6870 चोरी कर ले गया। पुलिस ने सभी चोरियों में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 379 के तहत वाहन चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।