प्रधानमंत्री मोदी का अगला रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 22 मई को

प्रधानमंत्री मोदी का अगला रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 22 मई को
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 20वां संस्करण आगामी 22 मई को होगा। हमेशा की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम के लिए देशभर की जनता से सुझाव मागें है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस साल का पांचवां ‘मन की बात’ कार्यक्रम है।
जनता अपने विचारों को प्रधानमंत्री मोदी के साथ साझा करने के लिए mygov.in वेबसाइट का उपयोग करें या फिर टोल फ्री नंबर 1800-11-7800 डायल कर हिंदी या अंग्रेजी में अपना संदेश रिकार्ड कर दें। इनमें से कुछ रिकार्डेड संदेशों को कार्यक्रम के दौरान ब्रॉडकास्ट भी किया जाएगा।
'मन की बात' आकाशवाणी पर प्रसारित किया जाने वाला एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके जरिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के नागरिकों को संबोधित करते हैं। इस कार्यक्रम का पहला प्रसारण 3 अक्टूबर, 2014 को किया गया।