बाल आश्रम में सीमा हत्याकांड: हत्यारे पिता और चाचा का नहीं लगा सुराग

पुलिस दे रही दबिश, पूरा परिवार फरार

ग्वालियर। बाल आश्रम में सीमा की हत्या करके फरार हुए पिता और चाचा को पकडऩे के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका है। निरीक्षण में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम को बाल आश्रम में जो कमियां देखने को मिली थीं, वो भी अब तक जस की तस हैं।

गुजरे शुक्रवार को बानमौर के रहने वाले कल्याण गुर्जर और लाखन गुर्जर ने कांच मिल स्थित बाल आश्रम में सीमा की उस समय कटार से गोदकर हत्या कर दी थी, जब वह उससे मिलने के लिए आए थे। पिता और चाचा बेरहमी से सीमा को मौत के घाट उतारने के बाद ही फरार हैं। पुलिस ने उन्हें पकडऩे के लिए आधा दर्जन गांवों में दबिश दी। बानमौर, नूराबाद, मुरैना के कुछ गांवों में पुलिस दोनों आरोपियों को तलाशने के लिए पहुंची, लेकिन सफलता नहीं मिली है। विगत शनिवार को बाल आश्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था, जिसमें टीम ने आश्रम में व्याप्त तमात कमियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए थे। बाल आश्रम में अब गार्ड की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि घटना के बाद बाल आश्रम में हालात अब सामान्य होने लगे हैं, लेकिन स्टाफ अभी भी सहज महसूस नहीं कर रहा है। सीमा गुर्जर को जिस प्रकार से मौत के घाट उतारा गया, उससे आश्रम के स्टाफ की धड़कनें अब तक बढ़ी हुई हैं।

क्यों नहीं किया आत्म समर्पण

सीमा की हत्या करने के बाद दोनों ही आरोपी भाई घर नही पहुंचे हैं। आशंका है कि बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद कहीं उनके इरादे और कुछ न हों। सीमा के साथ पकड़े जाने पर उसके प्रेमी सोनू को भी आरोपियों ने समझाया था, लेकिन सीमा ने परिजनों के खिलाफमोर्चा खोल दिया था और घर जाने से इनकार करते हुए बाल आश्रम में रहने को तैयार हो गई थी। पुलिस को आशंका है कि अब आरोपियों की नजर कहीं सीमा के प्रेमी सोनू पर तो नहीं। पुलिस को दोनों ही आरोपी किसी भी रिश्तेदार के घर नहीं मिले हैं और उनका पूरा परिवार घर पर ताला डालकर फरार हो चुका है।

Next Story