बादलों की छांव में भी पारा 45 डिग्री पर

बादलों की छांव में भी पारा 45 डिग्री पर
ग्वालियर। कुछ दिनों की राहत के बाद मौसम का मिजाज फिर से गर्म हो गया है। शनिवार को सुबह से ही झुलसाने वाली गर्म हवाएं शुरू हो गईं, जो शाम तक चलती रहीं। हालांकि दोपहर में आसमान में बिखरे हुए बादल घुमड़ते दिखे। बावजूद इसके अधिकतम पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अब भीषण गर्मी पड़ेगी और दो से तीन दिनों में अधिकतम पारा 46 से 47 डिग्री, तो न्यूनतम पारा 28 से 29 डिग्री तक जा सकता है।
ग्वालियर सहित अंचल भर में पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहा। बादल और बारिश की स्थिति से तापमान कम ज्यादा होता रहा, लेकिन पिछले तीन दिनों से तापमान में बढ़ोतरी निरंतर जारी है। शनिवार को भीषण गर्मी का असर ग्वालियर महानगर सहित आसपास के इलाकों में सुबह से देखा गया। हालत यह थी शाम पांच बजे भी पारा 41 तो शाम छह बजे 39 डिग्री पर था। ऐसे में सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवाओं के थपेड़े महसूस होते रहे। दोपहर में तो लोगों को धूप और गर्म हवाओं से बचने के लिए छतरी और गमछे का सहारा लेना पड़ा। तेज धूप से लोग बेचैन नजर आए। दोपहर में शहर के बाजार और सड़क मार्ग वीरान रहे। लोग घरों में एसी और कूलर के सामने बैठे रहे।
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हीट वेव (लपट) चलने की चेतावनी जारी की है। भोपाल के मौसम विज्ञानी उमाशंकर चौकसे ने बताया कि इन दिनों हवाएं उत्तर पश्चिमी (राजस्थान की ओर से) आ रही हैं, जो काफी गर्म हैं, इसलिए अगले तीन दिनों में पारा और ऊपर जा सकता है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने हीट वेव की चेतावनी जारी की है। स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज अधिकतम पारा 45.0 डिग्री पर रहा, जो औसत से 3.4 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम पारा 26.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 0.3 डिग्री अधिक है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 39 और शाम को 25 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 04 व 05 फीसदी अधिक है।