Home > Archived > यूथ कप से विश्व कप टीम पर पड़ेगा असरः कुशाल दास

यूथ कप से विश्व कप टीम पर पड़ेगा असरः कुशाल दास

यूथ कप से विश्व कप टीम पर पड़ेगा असरः कुशाल दास

नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के सचिव कुशाल दास को भरोसा है कि आगामी रविवार से शुरू हो रहे यूथ कप अंडर-16 से अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए तैयार होने वाली भारतीय टीम पर असर पड़ेगा।

कुशाल दास ने कहा कि यूथ कप से फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर इसका सीधा असर दिखेगा और मुझे उम्मीद है कि इससे विश्व कप के लिए अच्छे खिलाड़ियों को टीम में चुना जाएगा।

उन्होंने कहा कि यूथ कप से हमें फायदा होगा कि हमारे लिए कौन सा अच्छा खिलाड़ी सामने आया है। हमने कुछ खिलाड़ियों का चयन किया है लेकिन हम अगले साल तक सर्वश्रेष्ठ टीम चुन लेंगे। यूथ कप गोवा में शुरू हो रहा है जिसमें भारत सहित अमेरिका, कोरिया, तंजानिया और मलेशिया की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

Updated : 13 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top