Home > Archived > राष्ट्रपति मुखर्जी 12 मई से वाराणसी के दौरे पर

राष्ट्रपति मुखर्जी 12 मई से वाराणसी के दौरे पर

राष्ट्रपति मुखर्जी 12 मई से वाराणसी के दौरे पर
X

राष्ट्रपति मुखर्जी 12 मई से वाराणसी के दौरे पर

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 12 मई और 13 मई को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के शताब्दी वर्ष समारोह में हिस्सा लेंगे।

राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार 12 मई को राष्ट्रपति मुखर्जी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह में शामिल होंगे और व्याख्यान देंगे। समारोह में वह आरबीआई द्वारा बीएचयू के नाम का 10 रूपए का सिक्का और 100 रूपए का शताब्दी स्मृति सिक्का जारी करेंगे। इसके बाद 13 मई को राष्ट्रपति वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा सप्तमी के समारोह में भाग लेंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। 13 मई को ही राष्ट्रपति दिल्ली लौट आएंगे।

बता दें कि बीएचयू की स्थापना पंडित मदन मोहन मालवीय ने 1916 में की थी। इस संस्थान में हिन्दी के अनेक विद्वान लेखक और साहित्यकार पढ़ाते थे। बीएचयू आज 20,000 से अधिक छात्रों के साथ एशिया के सबसे बड़ा आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक है।

Updated : 11 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top