बागी विधायक शैला रानी ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

बागी विधायक शैला रानी ने स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
नई दिल्ली। उत्तराखंड मामले में बागी विधायक शैला रानी रावत ने कांग्रेस के 9 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के स्पीकर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को इस मामले की सुनवाई करेगा।
शैला रानी रावत ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर कर कहा है कि 27 मार्च को राज्य में राष्ट्रपति शासन लग गया था और उसी दिन स्पीकर ने 9 विधायकों को अयोग्य करार दिया था। ऐसे में राष्ट्पति शासन लगने पर स्पीकर ऐसा कदम नहीं उठा सकते और उनके पास ये अधिकार नहीं था।
जानकारी हो कि उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस के 9 बाग़ी विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। अदालत ने हाईकोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए बाग़ी विधायकों की याचिका पर सुनवाई 12 जुलाई को करने का फैसला किया है।
इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने राज्य में कांग्रेस के 9 बागी विधायकों को दल-बदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहरा दिया था। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने भी सोमवार को ही एक फैसले में विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय को सही ठहराया था।