Home > Archived > पीएम मोदी ने पॉलिटि‍कल साइंस में किया है एमए, फर्स्ट क्लास से हुए थे पास

पीएम मोदी ने पॉलिटि‍कल साइंस में किया है एमए, फर्स्ट क्लास से हुए थे पास

पीएम मोदी ने पॉलिटि‍कल साइंस में किया है एमए, फर्स्ट क्लास से हुए थे पास
X

प्रधानमंत्री मोदी ने पॉलिटि‍कल साइंस में किया है एमए, फर्स्ट क्लास से हुए थे पास

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक योग्यता को लेकर उठाए गए सवालों के बीच खुलासा हुआ है कि उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया है।

मोदी ने 62 प्रतिशत अंकों के साथ यह डिग्री हासिल की है जिसमें उनके विषय यूरोपियन पॉलिटिक्‍स, इंडियन पॉलिटिकल एनेलि‍सिस और साइकॉलजी ऑफ पॉलिटिक्स थे। पीएम ने यह डिग्री 1983 में प्राप्‍त की थी।

एक अखबार ने दावा किया है कि मोदी बहुत अच्‍छे छात्र थे और एमए की डिग्री के दौरान उन्‍हें पहले साल 400 में से 237 अंक और दूसरे साल 400 में से 262 अंक मिले थे।

मालूम हो कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूचना आयुक्‍त श्रीधर आचार्युलू को चिट्ठी लिखकर नरेंद्र मोदी की डिग्री की जानकारी से जुड़े सभी आरटीआई का जवाब देने का निर्देश दिया था।
इसके बाद सीआईसी ने दिल्ली और गुजरात की यूनिवर्सिटीज को इसके निर्देश जारी किए हैं।

Updated : 1 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top