Home > Archived > भूकंप के 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला बुजुर्ग

भूकंप के 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला बुजुर्ग

भूकंप के 13 दिन बाद मलबे से जिंदा निकला बुजुर्ग

क्विटो। इक्वाडोर में आए भीषण भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद बचावकर्मियों ने 72 वर्षीय बुजुर्ग को मलबे से जीवित निकाला है। इस व्यक्ति के जीवित निकाले जाने की घोषणा वेनेजुएला ने की है। बिना भोजन और पानी के इतने दिनों तक मलबे में दबे रहने के बावजूद बुजुर्ग का जीवित मिलना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

क्विटो स्थित वेनेजुएला के दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कल कहा कि इक्वाडोर के दौरे पर आए वेनेजुएला के खोजी दल ने मैनुअल वास्केज का पता लगाया। वह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद से मलबे में दब गए थे। इस भूकंप में 660 लोग मारे गए थे।

वेबसाइट के अनुसार खोजी दल जब शुक्रवार को मनाबी प्रांत में एक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त इमारत के आस-पास तलाशी अभियान चला रहा था, तब उन्हें वास्केज की आवाज सुनाई दी। बीते 16 अप्रैल को इक्वाडोर में आया यह भूकंप यहां पिछले कई दशकों का सबसे भयावह भूकंप था। इसके कारण इमारतें ढह गईं, सडक़ें क्षतिग्रस्त हो गईं और तट के पास अन्य संरचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा था।

Updated : 1 May 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top