जानें विराट के बारे में क्या कहा इस खिलाड़ी ने

विराट विशेष खिलाड़ी, उन्हें देखकर सिखने को मिलता है: विलियम्सन
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियम्सन ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि विराट विशेष खिलाड़ी है और मेरे जैसा खिलाड़ी उन्हें देखकर काफी कुछ सीखता हैं। उन्होंने कहा कि कोहली अपने गेम को परिस्थिति के अनुसार बदलते हैं और पॉवर गेम का भी सही उपयोग करते हैं। वह आतंक फैलाने वाले बल्लेबाज नहीं है जो टी-20 क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी हैं। मैं भी खतरनाक बल्लेबाज नहीं हूं।
एक वेबसाइट से बातचीत में विलियम्सन ने कहा कि विराट की परिस्थिति को समझने की क्षमता और तीनों प्रा रूपों में शानदार प्रदर्शन करना किसी भी मायने में आसान नहीं है। साथ ही विलियम्सन नो आईपीएल में एक बार फिर खेलने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की।
उन्होंने कहा, आईपीएल का हिस्सा बनना अद्भुत अनुभव है। कभी भी आप भारत में क्रिकेट खेलने आते हैं तो शानदार लगता है। मेरा ध्यान आईपीएल-9 में अच्छा प्रदर्शन करने पर टिका है। इस प्रारूप में कई विदेशी खिलाडिय़ों के साथ खेलने का मौका मिलता है जो हर दिन संभव नहीं होता।