आप भी पा सकते हैं काली घनी आइब्रो...जानें कैसे

आप भी पा सकते हैं काली घनी आइब्रो...जानें कैसे
X

आप भी पा सकते हैं काली घनी आइब्रो...जानें कैसे


सभी महिलाओं और लडकियों की वो सुंदर दिखे सभी जानते है। महिलाओं या लडकियों को अपनी तारीफ़ पसंद होती है। सभी चाहती है वो हिरोइन से कम न दिखे लेकिन सबसे आकर्षण चेहरे में ही होता है और उसपे अगर आपकी आई ब्रो घनी नहीं और बेतरतीब है तो आपकी सुन्दरता में कमी हो जाती है।अगर आपकी भी आई ब्रो हल्की है और आप उसे घना बनाना चाहती हैं तो इन प्राकृतिक चीजों का प्रयोग कीजिये और देखिये....


रात को सोने से पहले रूई को दूध में भिगो कर अपनी आइ ब्रो पर उसके आस पास की जगहों पर लगाएं- इससे दूध से मिले प्रोटीन और विटामिन से बालों की जडों को पोषण मिलेगा और वह फिर से ग्रो करने लगेंगी।

नहाने से पहले या फिर रात को सोने से पहले मेथी को पीस लीजिये और उसे अपनी आई ब्रो पर लगा लीजिये आप इसे पेस्ट में बादम का तेल भी मिला कर लगा सकती हैं इससे आपकी त्वचा को नमी प्राप्त होगी।

Next Story