पहले के मुकाबले अब कम हुआ आईफ़ोन का क्रेज

पहले के मुकाबले अब कम हुआ आईफ़ोन का क्रेज
X

पहले के मुकाबले अब कम हुआ आईफ़ोन का क्रेज

पहले के मुकाबले अब आईफ़ोन का क्रेज कम देखा गया है। अब आईफ़ोन की बिक्री भी कम हो गई है। लेटैस्ट आंकड़ों से यह पता चला है कि एंड्रॉयड के मुकाबले आईफ़ोन की सेल कम है।

यू.एस., यूरोप और चाइना में एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेल ज्यादा देखने को मिली है। चाइना में IOS की सेल 3.2 प्रतिशत कम हो गई है। अमेरिका में इसकी बिक्री 0.5 प्रतिशत तक कम हुई है।


पिछले साल Iphone की बिक्री 38.8 मिलियन की गई थी पर इस महीने में सिर्फ 38.3 मिलियन ही Iphone की बिक्री की गई है। इस समय में एंड्रॉयड ने 0.3 प्रतिशत बिक्री की है।

Iphone की बिक्री ऑस्ट्रेलिया और जापान में थोड़ी ज्यादा देखी गई है। ऑस्ट्रेलिया में Iphone की बिक्री 0.3 प्रतिशत देखी गई है और जापान में 0.4 प्रतिशत है। यूरोप में इसकी बिक्री में कमी दिखाई दी है।

Next Story