इस घर की कीमत जानकर उड जाएंगे आपके होश

इस घर की कीमत जानकर उड जाएंगे आपके होश
X

इस घर की कीमत जानकर उड जाएंगे आपके होश

लंदन। ब्रिटेन में घर खरीदना आसान नहीं है, इसलिए मोटी रकम खर्च करनी पडती है। लेकिन यह जानकार हैरानी होगी कि आप ब्रिटेन में एक घर की कीमत में पूरा का पूरा गांव खरीद सकते हैं।

ब्रिटेन में योकशायर नाम का गांस 20 मिलियन पाउंड में बिक रहा है। इस गांव में 40 से ज्यादा घर हैं और यह पूरा गांव एक हजार एकड़ से ज्यादा में फैला हुआ है। इस गांव में पब और पेट्रोल स्टेशन भी है। 150 सालों से इस गांव का मालिकाना हक एक ही परिवार का है।

हाल ही मालिक की मौत के बाद इस गांव को बेचने की घोषणा की गई थी। इस गांव को खरीदने को लेकर रीयल एस्टेट एजेंट ने दिलचस्पी दिखनी शुरू कर दी है। इस गांव के मालिक के परिवारों ने बेचने का फैसला किया है। गांव में एक चर्च, प्राइमरी स्कूल और प्लेइंग फील्ड भी है।

Next Story