बाजार में मिलने वाले सिंदूर से एलर्जी है तो अब घर पर ही बनाएं सिंदूर

बाजार में मिलने वाले सिंदूर से एलर्जी है तो अब घर पर ही बनाएं सिंदूर
X

बाजार में मिलने वाले सिंदूर से एलर्जी है तो अब घर पर ही बनाएं सिंदूर


सिंदूर सुहाग की निशानी होता है। हिंदू धर्म में सिंदूर लगाना हर विवाहिता लड़की के लिए अनिवार्य है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले कुछ सिंदूर सूट नहीं करते और उनसे एलर्जी होने लगती है ऐसे में आप अपने घर पर ही सिंदूर बना सकती हैं। इसके लिए आपको हल्दी का इस्तेमाल करना होगा। हल्‍दी त्‍वचा को संक्रमण से बचाता है और एलर्जी भी नहीं होने देता।


सामग्री-
साबुत हल्दी, पावडर बनाया हुआ।
40 ग्राम फिटकरी
120 ग्राम सुहागा
20-25 बूंद नींबू का रस
2 चम्मच तिल का तेल

विधि -
1. सबसे पहले फिटकरी पावडर और सुहागा को नींबू के रस के साथ मिक्स करें।
2. फिर इसमें हल्दी पावडर डाल कर मिक्स करें।
3. इस मिश्रण को छाया में दो से तीन दिनों तक के लिये सुखा लें।
4. आप पाएंगी कि हल्दी का रंग लाल हो चुका होगा।
5. एक बार जब यह पूरी तरह से सूख जाए तब इसमें तिल का तेल मिलाएं।
6. पर ध्यान रखें कि इसका पेस्ट नहीं बनाना है।
7. इसे पाउडर के ही रूप में रखें।
8. अब इस सिंदूर को किसी डिब्बी में भर कर रख दें।
9. आपका सिंदूर पूरी तरह से तैयार है, इसे जब मर्जी प्रयोग करें।

Next Story