राहुल द्रविड बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच
X
राहुल द्रविड बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच
मुंबई। टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री का करार खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया के लिए कोच की तलाश जारी है। बीसीसीआई महान बल्लेबाज राहुल द्रविड को टीम इंडिया का कोच बनाने के बारे में विचार रही है। बोर्ड की सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की सलाहकार समिति ने राहुल द्रविड से संपर्क कर उनकी इच्छा जानने की कोशिश की है। सलाहकार समिति ने द्रविड के टीम इंडिया के कोच बनने को लेकर दिलचस्पी के बारे में पूछताछ भी की है। हालांकि, राहुल ने अभी जवाब नहीं दिया है।
आपको बता दें कि बता दें कि शेन वॉर्न ने भी टीम इंडिया का फुल टाइम कोच बनने की इच्छा जाहिर की है। वर्ल्ड टी20 के साथ ही रवि शात्री का करार खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि शास्त्री अपने सेवाएं आगे बढ़वाना चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई मुख्य कोच के तौर पर उनके नाम पर विचार नहीं कर रही है। बोर्ड की सलाहकार समिति मंगलवार को बैठक में कोच को लेकर चर्चा करेगी।
बीसीसीआई कोच के तौर पर किसी ऐसे शख्स को रखना चाहती है जो टीम इंडिया के कुछ युवा बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट के हिसाब से भी प्रशिक्षित कर सके। सूत्रों का कहना है कि द्रविड़ को बतौर कोच फ्री हैंड काम करने का मौका दिया जा सकता है और उनका करार भी लंबी अवधि का संभवत: 2019 के वर्ल्ड कप तक का होगा। राहुल द्रविड इंडिया ए और अंडर-19 के कोच पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। द्रविड अभी आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर के तौर पर भी जुड़े हैं। जून 2016 से मार्च 2017 के बीच टीम इंडिया 18 टेस्ट मैच खेलेगी। ऐसे में द्रविड के लिए यह बडा टेस्ट होगा।