बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार
मुंबई | भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से कारोबार में सुस्ती का रुख देखने को मिल रहा था लेकिन वहीं, बुधवार को सुस्ती के रुख में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में ही प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 47.91 अंकों की तेजी के साथ 26,055.21 पर और निफ्टी 20.90 अंकों की तेजी के साथ7,983.55 पर कारोबार करते दिखाई दे रहे हैं।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का तीस शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 50.88 अंकों की गिरावट के साथ 25,956.42 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.65 अंकों की गिरावट के साथ 7,942.00 पर खुला।
जानकारी हो कि मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट का रुख था। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 88.17 अंकों की गिरावट के साथ 25,590.76 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 20.95 अंकों की गिरावट के साथ 7,834.10 पर कारोबार करते दिखाई दिए।