राजीव दीक्षित समर्थक देंगे देश को नया राजनैतिक दल
राजीव दीक्षित समर्थक देंगे देश को नया राजनैतिक दल
मथुरा। देश में व्यवस्था परिवर्तन के लिये भारत स्वाभिमान, आजादी बचाओ आंदोलन व स्वदेशी के पक्षधर स्व. राजीव दीक्षित के समर्थकों ने जनता को नया राजनैतिक विकल्प देने का बीड़ा उठाया है।
गोवर्धन चौराहा स्थित गोविंद गौशाला में आयोजित चिंतन बैठक में उपस्थित लोगों ने यह घोषणा करते हुए कहा है कि चुनाव आयोग से नाम न उपलब्ध होने के कारण अभी नाम का खुलासा नहीं किया गया है। क्रान्तिकारियों के इस समूह की कमान सम्हाल रहे राष्ट्र स्वाभिमान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशित पाठक ने बताया कि अगले एक दो महीने में इस राजनैतिक पार्टी का विधिवत् कार्य शुरू हो जायेगा। स्व0 राजीव दीक्षित की स्वदेशी से स्वावलम्बी व स्वाभिमानी भारत की परिकल्पना पर आधारित यह पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कुछ स्थानों पर अपने कार्यकर्ता व अन्य स्थानों पर स्वच्छ व ईमानदार छवि के निर्दलीय प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। सभी क्रान्तिकारियों ने चुनाव प्रचार का वादा किया और व्यापक सदस्यता अभियान के लिये कमर कसने का वादा किया।
भारत के महान क्रान्तिकारी चन्द्रशेखर के भतीजे सुजीत आजाद ने कहा कि भारत के नेता नाचने गाने वालों को भारत रत्न दे रहे हैं, लेकिन देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों का आज तक सम्मान नहीं किया। मंगल पाण्डे के परिवार से आये रघुनाथ पान्डे ने कहा कि आज कन्हैया जैसे देशद्रोहियों को माफ किया जा रहा है और दूसरी तरफ कश्मीर में तिंरगा लहराने पर लाठीचार्ज किया जाता है। महाराणा प्रताप के परिवार से आये विजय सिसौदिया ने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटियां खाकर स्वाभिमान बनाये रखा, लेकिन दुश्मन की दासता स्वीकार नहीं की। आज के नेता अग्रेंजो की दासता से नहीं निकल पा रहे हैं।
कार्यक्रम में वीरंागना अवन्तिबाई के परिवार से कुसुम मेहदिल, आजाद हिन्द फौज के सेना नायक रहे फूल सिंह के परिवार से देशपाल राघव, के साथ अचल ठाकुर, सुधीर कुमार भारतीय, गौरक्षक चन्द्रशेखर बाबा, संजय दीक्षित, विजयानन्द सरस्वती, घेवर चन्द्र सारस्वत, अरविन्द त्यागी, वीरेन्द्र सिसौदिया, डा0 नवल सिंह, ब्रजेश शर्मा, आलोक शुक्ला, स्नेहा शर्मा, पवन अग्रवाल, व्यवस्थापक उमेश गर्ग, मंच संचालक ऋषि सारस्वत, आदि सैकड़ों राजीव भक्त उपस्थित रहे।