पश्चिम बंगाल: चौथे चरण के लिए 49 सीटों पर वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल: चौथे चरण के लिए 49 सीटों पर वोटिंग जारी
कोलकाता| पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के चौथे चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को मतदान शुरू हो गया जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कई मंत्रियों के भाग्य का फैसला होगा। हावड़ा जिले और बिधान नगर समेत उत्तर 24 परगना जिले में 49 सीटों पर मतदान के लिए स्थापित किए गए 12,500 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लोगों का तांता लगा हुआ है।
मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। चौथे चरण के चुनाव में करीब 1.08 करोड़ मतदाता अमित मित्रा, पूर्णेन्दु बसु, चन्द्रिमा भट्टाचार्य, ब्रत्य बसु, ज्योतिप्रिय मलिक और अरूप राय जैसे तृणमूल के कई मंत्रियों समेत कुल 345 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। कुल उम्मीदवारों में केवल 40 महिलाएं हैं।
चुनाव के तीसरे चरण में हिंसा की रिपोर्ट मिलने के मद्देनजर चुनाव आयोग ने इस चरण के लिए सुरक्षा के जबरदस्त बंदोबस्त किए हैं। तीसरे चरण में हुई हिंसक घटना में माकपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई थी। केन्द्रीय सशस्त्र बलों सहित कुल मिलाकर 90,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के उत्तरी भाग के सॉल्ट लेक एरिया (बिधाननगर) में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। केंद्रीय बल के दस्ते में 672 कंपनियों की मदद राज्य पुलिस बल के 22000 कर्मियों का मजबूत दल करेगा।
कानून-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए दोनों जिलों में आईएएस रैंक के पांच पुलिस पर्यवेक्षक तैनात किए गए है। इसके अलावा अतिरिक्त निगरानी कार्य के लिए 1100 मोबाइल निगरानी दल तैनात किए गए है। मतदाताओं से मिली सूचनाओं के अनुसार करीब 5500 मतदाता ऐसे हैं जिन्हें करीब 1500 बदमाशों से धमकियां मिली हैं।