Home > Archived > रिफायनरी के निकट गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप

रिफायनरी के निकट गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप

रिफायनरी के निकट गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप
X

रिफायनरी के निकट गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक में आग लगने से मचा हड़कंप


मथुरा। थाना रिफायनरी क्षेत्र स्थित रिफायनरी के 9 नम्वर गेट के पास एलपीजी गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर इलाका पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुँचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ट्रक में आग लगने के कारण दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी थी। इस हादसे मैं आधा दर्जन दुकानें व एक भैंसा बुग्गी जल गये।
मथुरा में रिफायनरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत गेट नम्बर नौ के पास उस समय अफरा तफरी मच गयी। जब एलपीजी गैस के खाली सिलेंडरो से भरे ट्रक में आग लग गयी। यह ट्रक रिफायनरी में भरे सिलेंडर लेने जा रहा था। ट्रक जैसे ही रिफायनरी के पास पहुंचा था कि तभी ट्रक ड्राइवर ने ट्रक में कुछ बैल्डिंग कराने के लिए उसे वहीं समीप स्थित एक दुकान पर रोक लिया। बैल्डिंग कराने के दौरान ही ट्रक में अचानक आग लग गयी। आग लगने के कारण रिफायनरी के आसपास अफरा तफरी मच गयी। और तुरंत ही आग बुझाने के लिए मथुरा के अलावा रिफायनरी और आगरा से दमकल की गाडिय़ों को बुलाया गया।
आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से एक बुग्गी जिसमें भूसा भरा हुआ था। पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। इसके आलावा करीब आधा दर्जन दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। आग से इन दुकानों में भारी नुकसान हुआ। आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के साथ दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ट्रक में भरे गैस के कई सिलेंडर फट गये।
पुलिस ने स्थति से निपटने के लिये दिल्ली-आगरा जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-2 को बन्द कर दिया। करीब तीन घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की सूचना मिलने पर एसएसपी डाक्टर राकेश सिंह भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने बताया की ये खाली सिलेंडर का एक ट्रक था जो बैल्डिंग कराने के लिए आया था बैल्डिंग कराते समय इसमें आग लग गई। घटना की जाँच करायी जायेगी।

Updated : 24 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top