तृप्ति जाएंगी हाजी अली दरगाह, शिवसेना नेता ने दी मारने की धमकी

तृप्ति जाएंगी हाजी अली दरगाह, शिवसेना नेता ने दी मारने की धमकी
X

तृप्ति जाएंगी हाजी अली दरगाह, शिवसेना नेता ने दी मारने की धमकी

मुंबई | महाराष्ट्र प्रांत के दो बड़े मंदिरों शनि शिंगणापुर और त्र्यंबकेश्वर मंदिर में महिलाओं के प्रवेश की सफल मुहिम के बाद अब हाजी अली दरगाह के अंदर महिलाओं के प्रवेश को लेकर मुहिम ने जोर पकड़ लिया है।

भूमाता ब्रिगेड की प्रमुख तृप्ति देसाई के हाजी अली दरगाह में जाकर चादर चढ़ाने की बात सामने आने के बाद शिवसेना नेता हाजी अराफात ने ऐसा करने पर तृप्ति को चप्पल से मारने की धमकी दी है। उनकी इस धमकी ने अब नया विवाद खड़ा कर दिया है।

अराफात ने दरगाह में जाकर मजार पर चादर चढ़ाने की बात करने वाली तृप्ति देसाई और अन्य महिला संगठनों को धमकी देते हुए कहा कि वे इसका पुरजोर विरोध करेंगे। अराफात ने कहा, 'तृप्ति देसाई ने कहा है कि वे हाजी अली में जाकर मजार को छूएंगी। हम इसकी घोर निंदा करते हैं, हम ऐसा नहीं होने देंगे।' इतना ही नहीं अराफात ने दरगाह में प्रवेश करने वाली औरतों को चप्पल मारने की बात भी कही है।

Next Story