राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में
राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में
बार्सिलोना। स्पेन के टेनिस स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल बार्सिलोना ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गये हैं। नडाल ने क्वार्टरफाइनल में इटली के फाबियो फोगनीनी को 6-2, 7-6 से शिकस्त दी।
विश्व के पांचवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने तीन साल बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कदम रखा है। पिछले साल उन्हें इसके दूसरे दौर में ही फोगनीनी से हारकर बाहर होना पड़ा था। इस टूर्नामेंट में 2014 में नडाल को निकोलस अल्मार्गो के हाथों क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
नडाल का सामना सेमीफाइनल में जर्मनी के फिलिप कोलश्राइबर और रूस के आंद्रे कुजनेत्सोव के बीच होने वाले मुकाबले में विजेता के रूप में सामने आने वाले खिलाड़ी से होगा। इससे पहले शुक्रवार को दो बार के मौजूदा विजेता केई निशिकोरी ने भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Updated : 23 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright . All Rights reserved.
Designed by Hocalwire