आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही जीत : जहीर खान

आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही जीत : जहीर खान
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल-9 के मुकाबले में रविवार को उसी की धरती पर सात विकेट से मात देने वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने इस बड़ी जीत को आत्मविश्वास बढ़ाने वाली कहा। दिल्ली ने बेंगलुरु को परास्त कर सत्र में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। जीत के बाद उत्साहित मेहमान टीम के कप्तान जहीर खान ने कहा कि हमें पहले से ही पूरी उम्मीद थी कि इस विकेट पर ढेरों रन बनेंगे।
बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर भी खड़ा किया लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। हमने लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ योजनाएं बनाई थीं और मुझे खुशी है कि हम अपनी योजना में सफल रहे और शाही अंदाज में जीत दर्ज की।
स्टार गेंदबाज ने मैच में शतक जमाने वाले क्ंिवटन डी काक और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले करुण नायर की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा था जिसमें संभलकर और धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करनी थी। हमने दो विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे लेकिन डी काक और नायर ने मध्य के ओवरों में बड़ी सूझबूझ और आत्मविश्वास से बल्लेबाजी की।
दोनों बल्लेबाजों ने परिस्थिति के अनुरुप खेल को आगे बढ़ाया और हमें जीत की मंजिल तक पहुंचाया। मैन आफ द मैच डी काक ने भी जीत के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिहाज से शानदार था और मैं यहां शतक जडक़र बेहद खुश हूं। लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रन पर हमारे दो विकेट गिर गये थे।
नायर और मैंने बिना जोखिम लिए साझेदारी बनाने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि हम जानते थे कि जैसे-जैसे साझेदारी आगे बढ़ेगी, रनगति अपने आप तेज हो जायेगी। नायर ने शानदार बल्लेबाजी की और उनकी इस पारी से मुझे खुलकर खेलने का मौका मिला। मेजबान टीम के खिलाफ इस जीत से निश्चित रूप से हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी हुई है और टूर्नामेंट के आगे के मैचों में यह हमारे लिए मददगार होगा।