Home > Archived > राष्ट्रपति डिल्मा पर महाभियोग की मंजूरी

राष्ट्रपति डिल्मा पर महाभियोग की मंजूरी

राष्ट्रपति डिल्मा पर महाभियोग की मंजूरी

ब्राजीलिया। ब्राजीलिया लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश है, लेकिन ब्राजील इस समय गहरे राजनीतिक संकट की चपेट में आ गया है। ब्राजील के सांसदों ने राष्ट्रपति डिल्मा रुसेफ के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई शुरु किए जाने को मंजूरी दे दी है।

कांग्रेस के निचले सदन में विपक्ष के सदस्यों को रूसेफ को सीनेट के समक्ष भेजने के लिए 513 मतों में से 342 मत या दो तिहाई बहुमत चाहिए था। महाभियोग की कार्रवाई शुरू करने का फैसला अब सीनेट करेगी। यदि महाभियोग चलता है तो ब्राजील के नए राष्ट्रपति का पदभार माइकल टेमर के हाथ होगी।

विदित हो कि ब्राजीलिया लैटिन अमेरिका का सबसे बड़ा देश है, किन्तु इस समय पूरे देश में मंदी, भ्रष्टाचार, घोटाले व राजनीतिक पंगुता की चपेट में है। जिससे वर्तमान राजनीतिक संकट गहराने लगा है और राष्ट्रपति डिल्मा रुसेफ के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है।

Updated : 18 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Share it
Top