Home > Archived > तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर

तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर

तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर
X

तिमाही परिणामों पर रहेगी निवेशकों की नजर

मुंबई। देश के शेयर बाजार में अगले सप्ताह निवेशकों की नजर 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनी के परिणामों पर रहेगी। मंगलवार (19 अप्रैल) को महावीर जयंती के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। इस दौरान शेयर बाजारों में निवेशकों की नजर वैश्विक बाजारों के रुझानों, प्रमुख आंकड़े, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल कीमतों पर भी बनी रहेगी।

वित्तवर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के लिए कंपनियों का परिणाम जारी करने का दौर शुरू हो चुका है, जो अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा। सोमवार को टीसीएस, मंगलवार को क्रिसिल, बुधवार को विप्रो, गुरुवार को इंडसइंड बैंक और शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक अपने परिणाम घोषित करेगी। सोमवार (18 अप्रैल) को सरकार मार्च महीने के लिए थोक महंगाई दर के आंकड़े जारी करेगी। फरवरी में थोक महंगाई दर नकारात्मक 0.91 फीसदी रही, जो जनवरी में 0.9 फीसदी थी। गुरुवार (21 अप्रैल) को यूरोपीय केंद्रीय बैंक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करेगा।

Updated : 17 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top