Home > Archived > जन्मोत्सव पर नमन किये गये डा. अंबेडकर

जन्मोत्सव पर नमन किये गये डा. अंबेडकर

जन्मोत्सव पर नमन किये गये डा. अंबेडकर
X

जन्मोत्सव पर नमन किये गये डा. अंबेडकर

डीग गेट स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करते विधायक प्रदीप माथुर साथ में हैं आबिद हुसैन व अन्य कांग्रेसी। दूसरे चित्र में रालोद के विश्व लक्ष्मी नगर स्थित कार्यालय पर आयोजित जयंती समारोह में बाबा साहब के छवि चित्र पर माल्यार्पण करते कुं. नरेन्द्र सिंह।

मथुरा। संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव विभिन्न राजनैतिक दलों व संगठनों ने विविध कार्यक्रमों के मध्य मनाया। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण की डीगगेट स्थित अंबेडकर पार्क में होड़ लगी रही।
गुरुवार को प्रात: से ही डीग गेट स्थित अंबेडकर पार्क के अलावा अन्य स्थानों पर बाबा साहब के जन्मोत्सव के कार्यक्रम प्रारंभ हो गये। राजनैतिक दल व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
शहर कांग्रेस द्वारा डीगगेट पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने कांग्रेसजनों व दलित समाज के लोगों की उपस्थिति में बाबा साहब अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा के नारों के बीच बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। श्री माथुर ने कहा कि कि समाज में शोषितों, निर्बलों व दलितों को सम्मान व आदर मिल रहा है। वह बाबा साहब की ही देन है। वह हमेशा शोषितों, दलितों व निर्बल वर्ग की आवाज को बुलंद करते रहें। सही मायनों में कांग्रेस पार्टी ही ऐसी पार्टी है, जो इन सभी वर्गो की आवाज को बुलंद करती रहती है एवं इनके अधिकारों के लिये हमेशा लड़ती रहती है।
अध्यक्षीय सम्बोधन में शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आबिद हुसैन ने संकल्प लिया कि हम सब उनके बताये रास्तें पर चलते हुये उनकी शोषित, वंचित एवं निर्धनवर्गो व दलितों की आवाज को आगे बढ़ाते रहेंगे। नगर महामंत्री दिनेश मौर्या ने बाबा साहब को सभी धर्म, जातियों व गरिबों का सच्चा हितैशी बताया।
इस अवसर पर लियाकत कुरैशी, विनोद शर्मा, कीर्ति कौशिक, विक्रम बाल्मीकि, बुग्गल पहलवान, गुड्डू कुरैशी, विष्णु राजपूत, महेश प्रधान बाल्मीकि, सुनील सोनकर, नसरु अब्बासी, लईक अहमद, असलम कुरैशी, छुट्टन कुरैशी, बब्लू कुरैशी, शिराज भाई, डा. राणा प्रताप, जहीर खान, जुगनू खान, बबलू धाकरे, अशोक बाल्मीकि, अखिलेश बाल्मीकि, डा. जमुना प्रसाद, भारत, मनोज प्रधान, राहुल अरोड़ा, चौधरी श्याम सिंह, दिलीप चौधरी, गुलाब सिंह, आदि प्रमुख कॉग्रेसजन उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया।
राष्ट्रीय लोकदल के विश्व लक्ष्मी नगर स्थित कार्यालय पर संविधान के रचियता बाबा भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सभी राष्ट्रीय लोकदल पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सिकरवार, चौधरी नरेंद्र सिंह, पूरन प्रकाश, निरंजन धनगर, राजपाल भरंगर, सुरेश भगत, रविंद्र नरवार आदि नेता व कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी ने डॉ. अम्बेडकर की 125वीं जयंती समरसता दिवस के रूप में मनायी। जिसके अंतर्गत प्रात: डीग गेट स्थित डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उनकी नीतियों पर चलकर सर्वसमाज के कल्याण की भावना साकार करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. डीपी गोयल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री ने अम्बेडकर के विचारों को आगे बढ़ाया है। हमें उन विचारों पर चलकर सर्वसमाज के हित में काम करना होगा। पूर्व सांसद तेजवीर सिंह व देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने डॉ. अम्बेडकर से सम्बंधित पञ्च तीर्थों का विकास करके अम्बेडकर की धरोहर को आगे बढ़ाया है। पूर्व विधायक अजय कुमार पोईया व श्याम सिंह अहेरिया ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर सर्वसमाज के नेता व हितैषी थे।
इस अवसर पर संजय शर्मा, मुकेश खण्डेलवाल, रामकिशन पाठक, पृथ्वीराज पोइया, ब्रजेश खरे, मुकेश आर्य बन्धु आदि उपस्थित थे।
भारतीय जनता पार्टी नगर के नगर अध्यक्ष व नगर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर उनको नमन किया। उन्होंने कहा कि डाक्टर साहब ने हमारे संविधान की रचना की। उन्होंने सर्व समाज को अधिकार दिया तथा कमज़ोर वर्ग के लोगों को आगे बढऩे का मौका दिया। इस अवसर पर संजय शर्मा, हरिओम शर्मा, विष्णु दास अग्रवाल, विरजमोहन सैनी, राजवीर सिंह, राजेन्द्र पटेल, कपिल पटेल, हेमन्त अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, राजीव राज पाठक, यतीश चौधरी, संजय धनगर, विपुल पारिक आदि उपस्थित थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयंती पर गोविंद नगर कार्यालय पर विचार गोष्ठी की। डीग गेट पर बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर मालयार्पण कर, जिला असपताल में मरीजों को फल व विसकुट वितरण कर उनकी जयंती मनायी। नगर मंत्री दीपक गोला ने बताया की बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर दलित और पीडि़त जनता के हदय-सम्राट थे।
गौतम बुद्ध शिक्षा सेवा समिति राया रोड अंबेडकर भवन पर डा. बीआर अंबेडकर की जयंती मनायी। उपस्थित लोगों ने डा. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने का आव्हान किया। इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में ऋषि कुमार निमेष, राजपाल सिंह, प्यारे लाल, केदारी सिंह, शिवलाल, महेन्द्र पाल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे।

Updated : 15 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top