बाबा सहाब की जयंती

बाबा सहाब की जयंती
समरसता का संदेश देने निकले भाजपाई

आगरा। भारतीय जनता पार्टी जिला आगरा का ग्राम उदय, भारत उदय (ग्राम स्वराज अभियान) बुधवार से प्रारंभ हो गया। जेजेएस पब्लिक स्कूल ककरारी से भाजप प्रदेश मंत्री रामप्रताप ंिसह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। अभियान शुरु होने के बाद भाजपा पदाधिकरी व कार्यकर्ता गाडिय़ों झंड़े व बैनर लगाकर ग्राम वासियों को डॉ. अबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रुप में मनाने की प्रेरणा देने हेतु निकल गए।
कार्यक्रम में फतेहपुर सीकरी के सांसद चौधरी बाबूलाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने फसल बीमा योजना, बिजली और सिंचाई की योजना के अलावा बीमा सुरक्षा योजना और अटल पैंशन योजना गरीबों के लिए लागू की है और यह सभी योजनाएं ग्राम्य विकास में पूर्णत: सहायक है। कार्यक्रम प्रभारी रामप्रताप ंिसह चौहान ने कहा केन्द्र सरकार ने अपने पौने दो वर्ष के कार्यकाल में किसान, नौजवान, महिला, पिछड़ा एवं दलित और गाँवों के हित को ध्यान में रखकर अनेकों योजनाएँ लागू की हैं। अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता ग्रामीण अंचलों में चौपाल व नुक्कड़ सभा कर केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक राना ने बताया कि जिले के लगभग 650 गाँवों में भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी को 10-10 गाँवों में ग्रामोदय कार्यक्रम के तहत पहुँचने का लक्ष्य दिया है। आवहान किया । कार्यक्रम के दौरान भाजपा विभाग संगठन मंत्री अतुल अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त पौनिया, अशोक लवानिया, प्रदीप भाटी, जिला महामंत्री श्याम भदौरिया, जिला मंत्री सदस्य शिवकुमार, रामकुमार शर्मा, सोनू चौधरी, आदि प्रमुख सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।

Next Story