Home > Archived > अब 999 रुपये प्रति महीने पर मिलेगा आईफोन एसई

अब 999 रुपये प्रति महीने पर मिलेगा आईफोन एसई

अब 999 रुपये प्रति महीने पर मिलेगा आईफोन एसई
X

अब 999 रुपये प्रति महीने पर मिलेगा आईफोन एसई

ऐप्पल अपने नए आईफोन एसई (रिव्यू) को ना केवल रिटेल ग्राहकों को बेचना चाहती है बल्कि कंपनी कॉरपोरेट लीज पर भी फोन देना चाहती है।

कॉरपोरेट यूजर अब दो साल के लिए 4 इंच स्क्रीन वाले आईफोन एसई को 999 रुपये प्रति महीने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका मतलब है कि आप 23,976 रुपये चुकाकर दो साल के लिए आईफोन इस्तेमाल कर पाएंगे। इसी तरह की योजना दूसरे आईफोन मॉडल जैसे आईफोन 6 और आईफोन 6एस के लिए भी मौजूद है। 16 जीबी आईफोन 6 को 2 साल के लिए 1,199 रुपये प्रति महीने तो आईफोन 6एस यूजर को 2 साल के लिेए 1,399 रुपये प्रति महीने चुकाना होगा।

इसके अतिरिक्त कॉरपोरेट यूजर किसी भी समय प्रति महीने दिये जाने वाले शुल्क को बदलकर अपने आईफोन मॉडल को किसी भी समय अपग्रेड कर सकते हैं। इस नए ऑफर के साथ ऐप्पल को भारत में थोड़ी सफलता मिल सकती है। यूजर के पास आईफोन एसई, आईफोन 6 और आईफोन 6एस क्रमशः 23,976 रुपये, 28,776 रुपये और 33,576 रुपये में 2 साल के लिए इस्तेमाल करने का मौका है और उम्मीद है कि इसके लिए किसी तरह की डाउनपेमेंट नहीं देनी होगी।

बता दें कि आईफोन एसई की कीमत भारत में 39,000 रुपये, आईफोन 6 की कीमत 52,000 रुपये और आईफोन 6एस की कीमत 62,000 रुपये है। हालांकि ऑनलाइन आईफोन 6 और 6एस को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

दूसरे आईफोन और आईपैड मॉडल भी इस लीज योजना के तहत उपलब्ध हैं। हमने मंगलवार को एक बड़े अखबार में आए कॉरपोरेट लीज योजना के विज्ञापन के बारे में ऐप्पल सेज्यादा जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

Updated : 13 April 2016 12:00 AM GMT
Next Story
Top